प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में 9वी और 11 की छात्र छात्रा को मिलेगा 75 हजार से 125,000 रूपये, जल्दी करे Online अप्लाई 2023

Published on: August 8, 2023
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना में 9वी और 11 की छात्र छात्रा को मिलेगा 75 हजार से 125,000 रूपये, जल्दी करे Online Apply

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

pradhan mantri Yashasvi Scholarship Yojana Online Form Apply करो

हेल्लो दोस्तों इस योजना के बारे में आपको सायद ही पता होगा इस योजना के बार में अभी जायदा लोगो को पता नहीं होगा आप इस पोस्ट को जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे ताकि 9वी और 11 की छात्र छात्रा को 75 हजार से 125,000 रूपये मिल सके |

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत 9 वी एवं 11 वी की छात्र छात्रा को 75 हजार से 125,000 रूपये सरकार द्वारा दिया जाता है योजना के तहत पहले एंट्रेंस एग्जाम EXAM दिलाना पडता है जो विद्यार्थी एग्जाम में पास हो जाते है सिर्फ यंही विद्यार्थी को योजना के तहत पैसा दिया जाता है | आपको बता दे की आप जिस जिले के निवासी है उस जिले में आपको एग्जाम सेंटर दिया जायगा या आप जिस राज्य से है वहा का कोई भी जिला में एग्जाम दिला सकते है | आप अपने हिसाब से एग्जाम सेंटर चयन भी कर सकते है

मत्वपूर्ण कागजात (dacument )आपके पास होना चाहिए

  1. अभ्यर्थी का फोटो
  2. अभ्यर्थी का दसकत
  3. सिग्नेचर
  4. राशन कार्ड फोटो
  5. आधार कार्ड
  6. अभ्यर्थी का आय प्रमाण पत्र
  7. जाती प्रमाण पत्र
  8. 9वी का रिजल्ट + 11वी का रिजल्ट

prdhanmantri Yashasvi yojna 2023 Notification

संस्था का नामराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
कैटेगरीस्कॉलरशिप योजना
आवेदन मोडआनलाइन फॉर्म
योग्यताभारत की कोई भी स्टूडेंट

महत्वपूर्ण सूचनाएं एक नजर में

आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करना11 जुलाई 2023 से
आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि10 अगस्त 2023
ऑनलाइन सुधर करने का समय12 से 16 अगस्त

परीक्षा शुल्क

अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा

परीक्षा की तिथि

परीक्षा की तिथि29 सितम्बर 2023
ऑफलाइन एग्जामपेपर मोड़ पेन OMR
प्रारूपवस्तुनिष्ठ
समय2.30 घंटा
प्रश्न पत्र का माध्यमहिंदी अंग्रेजी
वेबसाइटhttps://yet.nta.ac.in/

चयन प्रक्रिया

ST/SC को 50% लाना पड़ेगा और बाकी CAST वाले को 60 से 70% लाने वाले का चयन हो जाता है | हम आपको बता दे की इसके लिए लिखित परीक्षा होगी और मेरिट लिस्ट निलेगी फिर दस्तावेज का सत्यापन होगा | https://socialjsutice.gov.in/ इस वेबसाइट पर सूची जारी होगी |

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का सिलेबस

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं सम्पूर्ण जानकारी Official Notification से देखे

Official Notification से देखे

Step 1: Registration Form: Register for Online submission of form using your own E-mail ID and date of birth and note down system generated Application Number.

Step 2: Application Form:: Complete the Online Application Form and note down the system generated Application Number. Upload legible scanned images of:
recent photograph (in jpg/ jpeg file, size 10Kb – 200Kb) either in colour or black & white with 80% face (without mask) visible including ears against white background;

Candidate’s signature (in jpg/ jpeg file, size: 4kb – 30kb);

Category Certificate ( in Pdf file size: 50kb – 300kb);

Income Certificate (in Pdf file size: 50kb – 300kb);

PwD Certificate ( in Pdf file size 50 kb-300 kb), if applicable.

Aadhaar card ( in Pdf file size 50 kb-300 kb)

विभागीय विज्ञापन PDFयहां क्लिक करें
विभागीय वेबसाइटhttps://yet.nta.ac.in/
अप्लाई ऑनलाइनhttps://yet.nta.ac.in/frontend/web/registration/index

यदि आपका कोई भी सवाल है तो नीचे कमेन्ट करे

Leave a Comment

error: Content is protected !!