जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा जनपद पंचायत प्रतापपुर / भैयाथान / रामानुजनगर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्रातः 11:00 बजे से 02 बजे तक रोजगार कैम्प का आयोजन किया जाना है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक मारुति सुजुकी इंडिया लि० के गुडगाँव दिल्ली एन.सी.आर. के द्वारा निम्नांकित पदो हेतु भर्ती किया जाना है :
14,200/- रूपये प्रति माह
मारूति सुजुकी
इंडिया लिo मे टेक्निकल पद
