JNVST class VI 2024 फॉर्म ऐसे करें अप्लाई
Last Date to Apply: 10 August 2023
ऑफिशियल वेबसाइट👇👇👇
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/
आवश्यक दस्तावेज
▪️अभ्यर्थी का फोटो
▪️अभ्यर्थी का हस्ताक्षर
▪️अभ्यर्थी के अभिभावक के हस्ताक्षर
▪️सर्टिफिकेट फॉर्म (हेड मास्टर द्वारा सत्यापित)
▪️आधार डिटेल(मोबाइल नंबर से लिंक हुआ हो)/ निवास प्रमाण पत्र
कैसे भरें
▪️सबसे पहले दिए गए सर्टिफिकेट फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें और ऊपर में दिए गए दाईं बॉक्स में अभ्यर्थी का फोटो चिपकाएं।
▪️नीचे दिए गए बॉक्स में अभ्यर्थी और पालक का हस्ताक्षर करवाएं।
▪️हेड मास्टर का सील साइन उसके यथास्थान पर करवाएं।
⚫इसके पश्चात सारे दस्तावेजों को स्कैन करें
- फोटो और हस्ताक्षर की साइज (10kb – 100kb)
- सर्टिफिकेट की साइज (50kb – 300kb)
ऑनलाइन फॉर्म
▪️सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
▪️click here for class VI registration 2024 पर क्लिक करें।
▪️मेंडेटरी इन्फॉर्मेशन के ऑप्शन सिलेक्ट करें।
▪️आधार कार्ड नहीं होने या मोबाइल नंबर से लिंक्ड नहीं होने पर निवास प्रमाण पत्र (50kb-300kb) अपलोड करें।
▪️सबमिट बटन क्लिक करें।
⚫यदि आपके पास आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड है
▪️आधार नंबर दर्ज करें।
▪️सबमिट करने पर आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर otp आयेगा उसे दर्ज करें।
▪️आपके आधार से name, father name, date of birth, address अपने आप भरे होंगे।
▪️बाकी सभी कॉलम को सर्टिफिकेट में भरे अनुसार दर्ज करें।
▪️स्कैन किए गए फ़ोटो, साइन, सर्टिफिकेट को अपलोड करें।
▪️सबमिट करने पर प्रिव्यू पेज खुलेगा ध्यान से जानकारी चेक कर लें और कुछ मिस्टेक होने पर एडिट कर लें अन्यथा फाइनल सबमिट करें।
▪️फाइनल सबमिट करने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा पेज को प्रिंट या pdf सेव करके रख लें।
- आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में निवास प्रमाण पत्र अपलोड करें फिर आगे के प्रोसीजर वहीं रहेंगे।
form for students
