अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम,

Published on: March 14, 2024
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

अगर आपको सांप डस ले तो भूलकर भी ना करें ये 6 काम,

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

Snake Biting Guideline: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से इस गाइडलाइन के माध्‍यम से विस्‍तार में बताया गया कि सांप काटने की स्थिति में लोगों को क्‍या करना चाहिए और किन चीजों को बिल्‍कुल भी नहीं करना है.
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से यह गाइडलाइन आई है. (File Photo)
नई दिल्‍ली. भारत की वाइल्‍ड लाइफ दुनिया भर में मशहूर है. यहां तरह-तरह के जंगली जानवरों के साथ-साथ अलग-अलग प्रजाति के सांप भी मौजूद हैं. भारत के दूर दराज के इलाकों में अक्‍सर सांप कांटने के बाद मेडिकल सुविधाओं के अभाव में लोगों की जान चली जाती है. इसी समस्‍या से निजात पाने के लिए भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अंतर्गत आयुष विभाग की तरफ से एक गाइडलाइन जारी की गई है. इस गाइडलाइन के तहत ये बताया गया है कि सांप कांटने की स्थिति में लोगों को क्‍या करना और क्‍या नहीं करना चाहिए, ताकि डॉक्‍टरी मदद मिलने तक मरीज को बचाया जा सके.

सांप काटने पनर क्‍या करें

सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को आश्‍वस्‍त करें और शांत रखें.
धीरे-धीरे सांप से दूर हो जाएं.
घाव वाले अंग को ना हिलाएं और उसे स्थिर रखें.
अगर सांप कांटने वाली जगह पर किसी प्रकार का आभूषण, घड़ी, अंगूठी या तंग कपड़ा है तो उसे हटा दें.
मरीज को तुरंत स्‍ट्रेचर पर बाईं करवट लिटाएं. दाहिना पैर मुड़ा हुआ हो और हाथ से चेहरे को सहारा दें.


सांप कांटने पर क्‍या ना करें?

सांप द्वारा काटे जाने वाले व्‍यक्ति को घबराहट ना होने दें.
सांप पर हमला करने या उसे मारने की भूल ना करें. यदि आप ऐसा करेंगे तो सांप अपने बचाव में आपको काट सकता है.
सांप द्वारा काटने वाले घाव को ना काटें. इस घाव पर विषरोधी इंजेक्‍शन व दवाई भी मत लगाएं.
घाव को बांधकर रक्‍त संचार रोकने का प्रयास ना करें
रोगी को पीठ के बल ना लिटाएं. इसे वायु मार्ग में रुकावट हो सकती है.
पारंपरिक तरीके से उपचार का प्रयासा ना करें.

Leave a Comment

error: Content is protected !!