मोटिवेशन motivation

Published on: August 25, 2022
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
मोटिवेशन motivation
WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

मोटिवेशन. motivation


कोशिश करने वालों की हार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ,
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती ।
नन्हीं चीटी जब दाना लेकर चलती है ,
चढ़ती दीवारों पर , सौ बार फिसलती है ।
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है ,
चढ़कर गिरना , गिरकर चढ़ना ना अखरता है । आखिर उसकी मेहनत बेकार नही होती , कोशिश करने वालों की हार नहीं होती । डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है ,
जा जाकर खाली हाथ लौट आता है 1 मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में , 1 बढ़ता दुगुना उत्साह इसी हैरानी में ।
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती , कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।
असफलता एक चुनौती है , इसे स्वीकार करों , क्या कमी रह गयी , देखों और सुधार करों
जब तक न सफल हो , नींद चैन से त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम ।
कुछ किये बिना ही जय जयकार नही होती , कोशिश करने वालों की हार नहीं होती ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!