कार्यालय अधिष्ठाता राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा छ०ग०1098 कुल पद

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा छ.ग. द्वारा जारी  सरगुजा संभाग के इच्छुक स्थानीय निवासियों” के स्थान पर “छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक मूल निवासी” संशोधन प्रतिस्थापित कर संशोधित विज्ञापन जारी करते हुए आदेशानुसार 15 दिवस के समयावधि के लिए छत्तीसगढ़ के इच्छुक मूल निवासियों से आवेदन पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट माध्यम से दिनांक 05.08.2023 से 19.08-2023 सायं 05.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। उपरोक्त समस्त पदों पर पूर्व में प्राप्त आवेदन वैद्य रखे जायेंगे।

453 चतुर्थ श्रेणी पदों हेतु संशोधित विज्ञापन

चतुर्थ श्रेणी के पदों हेतु संशोधित सीधी भर्ती विज्ञापन

भर्ती विवरण

आवेदन शुल्क :- अ०जा० एवं अ०ज०जा० वर्ग हेतु :- 200/- रूपये।

अपिव एवं अनारक्षित वर्ग हेतु 300/- रूपये।

आवेदन शुल्क ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से इस संस्था हेतु जारी पंजाब नेशनल बैंक के चालू खाता क्रमांक 6117000100057150 IFS Code PUNB0611700 में जमा करें नॉन होम ब्रांच में शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी को बैंक चार्ज शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य होगा

Read more  Indian Post Office Bharti 2023 : 1899 POST10वी पास के लिए सीधी भर्ती NO EXAM

शुल्क जमा होने पर ट्रांजेक्शन सफल होने का प्रमाण पर्ची पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।

इसके अभाव में आवेदक की अभ्यर्थिता स्वयमेव निरस्त मानी जावेगी ।

पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र को घोषणा पत्र के साथ अधिष्ठाता, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा छ०ग० पते पर दिनांक 05.08.2023 से 19.08.2023 सायं 05:00 तक पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।

कार्यालय में सीधे आवेदन व कोरियर अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त / स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

170 तृतीय श्रेणी लिपकीय वर्गीय पदों हेतु संशोधित विज्ञापन

तृतीय श्रेणी लिपकीय वर्गीय पदों हेतु संशोधित विज्ञापन

Read more  Cg ब्रेकिंग न्यूज- नयी भर्ती जल्द ,GAD ने जारी किया निर्देश ,भर्ती के लिए सभी विभागों को भेजा पत्र

475 तृतीय श्रेणी गैर-लिपकीय विज्ञापन

तृतीय श्रेणी गैर-लिपक वर्गीय पदों हेतु संशोधित विज्ञापन

GMC AMBIKAPUR III,4 GRADE POST-राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अंबिकापुर 1098

राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा छ.ग. द्वारा जारी  सरगुजा संभाग के इच्छुक स्थानीय निवासियों” के स्थान पर “छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक मूल निवासी” संशोधन प्रतिस्थापित कर संशोधित विज्ञापन जारी करते हुए आदेशानुसार 15 दिवस के समयावधि के लिए छत्तीसगढ़ के इच्छुक मूल निवासियों से आवेदन पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट माध्यम से दिनांक 05.08.2023 से 19.08-2023 सायं 05.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे। उपरोक्त समस्त पदों पर पूर्व में प्राप्त आवेदन वैद्य रखे जायेंगे।

विज्ञापन के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट


पदों के नाम

स्वीपर पद

कुक असिस्टेंट

लाईब्रेरी अटेण्डेंट

डिसेक्शल हॉल अटेण्डेंट

लेब अटेण्डेंट

वार्ड ब्वॉय / आया

पम्प अटेण्डेंट

सवेंट

स्ट्रेचर बेयरर

अटेण्डेंट

धोबी

Read more  Chhattisgarh JOB 310 post : जिला रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट कैम्प में 310 पदों पद पर निकली भर्ती 2023

क्लीनर

चौकीदार

सपुरवाईजर

फार्मासिस्ट ग्रेड – 02

लैब टेक्नीशियन

बढ़ई

रिसेप्सनिस्ट क्लर्क

रिकार्ड कीपर

स्टेनो टायपिस्ट

कोडिंग क्लर्क

रिकार्ड क्लर्क

सहायक ग्रेड- 03

कम्प्यूटर ऑपरेटर

डाटा एन्ट्री ऑपरेटर

पदों कि संख्या – 1098 

नोट- वे अभियार्थी जो 2022 में जिन पदों के लिए फॉर्म भर चुके है उन्हे उस पद के लिए फॉर्म दुबारा भरने कि जरूरत नहीं है उनका फॉर्म सुरक्षित है |

महत्वपूर्ण तिथियाँ 
·                  
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि –05-08-2023 
·                  
आवेदन करने की अंतिम तिथि  19-08-2023 

आवेदन शुल्क – 

ST/SC- 200

GEN/OBC- 300

आवेदन करने कि विधि –

पूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र को घोषणा पत्र के साथ अधिष्ठाता, राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर, सरगुजा छ०ग० पते पर दिनांक 05.08.2023 से 19.08.2023 सायं 05:00 तक पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे ।
USEFUL LINKS
ऐप्लकैशन फॉर्म डाउन करें
ऑफिसियल नोटीफीकेशन
ऑफिसियल वेबसाईट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top