Chhattisgarh Professional Examination Board announced the date of entrance examinations

Published on: February 15, 2024
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्रवेश परीक्षाओ तिथि घोषित किया

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वार्षिक प्रवेश परीक्षा कैलेंडर जारी किया है जिसमे बीएड,प्री MCA नर्सिंग की परीक्षा की संभावित तिथि घोषित कर दिया है। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जल्द प्रारम्भ हो जाएगी हालाँकि व्यापम द्वारा जारीकियेगए नोटिफिकेशन में आवेदन करने की तिथि की घोषणा नहीं हुए है परन्तु इस वर्ष पिछले सत्र से पहले आवेदन करने की तिथि जल्द जारी हो जाएगी।

WhatsApp IconJoin WhatsApp Group
Telegram IconJoin Telegram Group

आवेदन करने की तिथि जल्द होगी जारी –

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित नहीं की है। इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगी। मिल रही जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा इसके लिए जल्द ही नोफिकेशन जारी किया जायेगा।

निम्न परीक्षा की तिथि हुआ घोषित –

प्री MCA24 ,पोस्ट बेसिक नर्सिंग PNB24, एमएससी नर्सिंग MSCN 24 ,प्री बीएड Bed 24, प्री डी एल एड D.EL.ED,पी.ई.टी ,पी.पी.एच.टी.PPHT (बी फार्मेसी डी फार्मेसी) बीएससी नर्सिंग ,प्री बी.ए.बीएड प्री बीएससी बीएड ,पीपीटी PAT,PVPT की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की तिथियां

क्रमांकपरीक्षा के नाम एवं कोडविभाग का नामपरीक्षा दिनांक /दिवससमय
1प्री MCA24 \तकनीकी शिक्षा विभाग30/05/2024/ गुरुवारसुबह
2पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN 24चिकित्सा शिक्षा30/05/2024/ गुरुवार
3एमएससी नर्सिंग /MSC NURSINGचिकित्सा शिक्षा30/05/2024/ गुरुवारशाम
4PRE B.ED/प्री बीएड24SCERT02 /06 2024 रविवारसुबह
5pre D.el.ed प्री डी एल एडscert02 /06 2024 रविवारशाम
6P.E.T 24
B.E/B.TECH/B.TECH agriculture/
B.TECH FOOD TECH/B.TECH Dairy
technology/diploma in dairy
technology
तकनीकी शिक्षा विभाग06/06/2024 गुरुवारसुबह
7P.P.H.T 24
बी.फार्मेसी ,/डी फार्मेसी
तकनीकी शिक्षा विभाग06/06/2024 गुरुवारशाम
8BSC Nursing 24 बीएससी नर्सिंगचिकित्सा शिक्षा13/06/2024 गुरुवारसुबह
9प्री बी.ए.बीएड प्री बीएससी बीएडSCERT13/06/2024 गुरुवारशाम
10PAT PVPT24
बीएससी कृषि /बीएससी उद्यानकीय /पशु पालन में डिप्लोमा /मात्स्यिकी में डिप्लोमा
कृषि विभाग16/06/2024 रविवारसुबह
11PPTतकनीकी शिक्षा विभाग23/06/2024सुबह

आवेदन की प्रक्रिया अभी प्रारम्भ नहीं हुए है आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही हमारे द्वारा जानकारी दी जाएगी। आवेदन की प्रकिया लिए आपको हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहें।

सारांश – साथियों आज हमने आपको छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा की परीक्षा तिथि की जानकारी साझा कि है आशा है आप लोगो को अच्छा लगा होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!